पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे हैं. 66 वर्षीय अरुण जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं और सांस लेने व बेचैनी की समस्या से जूझ रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बीजेपी सांसद स्वप्नदास गुप्ता और राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी अरुण जेटली को देखने पहुंचे थे.
अरुण जेटली को एम्स में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है. उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, जितेंद्र सिंह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एम्स पहुंचकर उनका हालचाल जाना. जेटली (66) को एक्स्ट्रा कारपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजेनेशन (ईसीएमओ) पर रखा गया है. इस पर उन्हीं मरीजों को रखा जाता है जिनका फेफड़ा और दिल काम करने में सक्षम नहीं होता.
बीजेपी के कई नेता एम्स में उनका हालचाल जानने के लिए पहुंचे. उनका हाल जानने एम्स पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, आरएसएस के संयुक्त सचिव कृष्ण गोपाल, पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह शामिल रहे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंचे और हवाईअड्डे से सीधे अस्पताल पहुंचे. अन्य नेताओं में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना.

More videos

See All