जम्मू के सभी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बंद

चौबीस घंटे भी नहीं हुए कि जम्मू में फिर से मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर फिर से रोक लगा दी गई है. 12 दिनों बाद शनिवार को ही इन पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी.
कश्मीर घाटी में आगे भी अमन बनाए रखने के लिए सरकार ने बनाया यह प्लान
इंटरनेट सेवा बहाल करने के कुछ घंटो बाद ही प्रशासन को ऐसी सूचना मिली कि राजौरी और आसपास के इलाकों में देश विरोधी मैसेज वायरल किए जा रहे हैं. ऐसे में हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने फिर से पूरे जम्मू में इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने का फैसला किया. हालांकि, लैंड लाइन सेवा अभी जारी है. जानकारी के मुताबिक, कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

More videos

See All