राबड़ी देवी ने दिया विधायकों को 20 हजार सदस्य बनाने का टास्क

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की वरिष्ठ नेत्री राबड़ी देवी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक कम से कम चार एक्टिव सदस्य बनाने और प्रत्येक विधायक को 20-20 हजार सदस्य बनाने का टास्क दिया है. शुक्रवार को अपने आवास पर बुलायी गयी बैठक में राबड़ी देवी ने प्रत्येक गांव, टोला, मोहल्ला में कमेटी बनाने को कहा. बैठक में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती अनुपस्थित रहीं. शनिवार को भी बैठक होगी, जिसमें तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राबड़ी ने केंद्र सरकार पर हमले भी किये. उन्होंने कहा कि संविधानिक संस्थाओं को निष्क्रिय किया जा रहा है. खिलाफ बोलने पर केंद्र और राज्य सरकारें इडी और आयकर जैसी जांच एजेंसियां पीछे लगा दे रही हैं : डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि खिलाफ बोलने पर केंद्र और राज्य सरकारें इडी और आयकर जैसी जांच एजेंसियां पीछे लगा दे रही हैं. बैठक शनिवार को भी होगी. दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित इस बैठक में युवा नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. 
सड़क, पुल व भवन के लिए नयी मेंटेनेंस पाॅलिसी : सीएम नीतीश कुमार

More videos

See All