डॉ. मुखर्जी की हत्या की जांच करवाए केंद्र : रामबिलास

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वे जनसंघ के संस्थापक और जम्मू कश्मीर की जेल में संदेहजनक परिस्थितियों में मौत का शिकार बने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या की जांच करवाए ताकि असलियत देश के सामने आ सके। उन्होंने आरोप लगाया शेख अब्दुल्ला के इशारे पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को गिरफ्तार करने का काम किया गया और जेल में उनकी हत्या कर दी गई। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने विधायक असीम गोयल के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए यह मांग रखी। उन्होंने दावा किया कि शिक्षा की गुणवत्ता में वर्तमान सरकार के नेतृत्व में बेहतर सुधार हुए हैं। रामबिलास ने कहा कि पिछले वर्ष 46 हजार बच्चे जो कि नामी गिरामी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते थे, उन्होंने राजकीय स्कूलों या कालेजों में एडमिशन लेने का काम किया है। इस वर्ष यह संख्या 72 हजार हो गई है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने की दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं।

More videos

See All