बीजेपी के इस मंत्री ने अरुण जेटली को दे डाली श्रद्धांजलि, प्रेस रिलीज कर लोगों से की इस बात की अपील

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पिछले हफ्त से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर है। लेकिन इसी बीच गुजरात के पर्यटन राज्य मंत्री वासन अहीर ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दे डाली है। जिसके बाद वो चर्चा में आ गये हैं। वासन अहीर ने 10 अगस्त को कच्छ में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। इतना  ही नहीं उन्होंने लोगों से एक कार्यक्रम में दो मिनट का मौन भी रखवाया। टाइम्स इंडिया के मुताबिक गुजरात के पर्यटन राज्य मंत्री ने न केवल जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया, बल्कि वहां मौजूद किसानों और गणमान्य लोगों ने भी दो मिनट का मौन रखा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य मंत्री वासन अहीर ने एक प्रेस रिलीज की कॉपी भी जारी की थी। मंत्री की ये गलती मीडिया के सामने तब आई जब कच्छ सूचना विभाग ने इस समारोह को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। प्रेस विज्ञप्ति में यह दावा किया कि जेटली को गणमान्य लोगों और किसानों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई थी। 

More videos

See All