छपरा शहर के विकास पर 900 करोड़ होंगे खर्च : राजीव प्रताप रूडी

विभिन्न विभागों के समन्वय से छपरा शहर की सभी योजनाओं को एक साथ शुरू किया जायेगा. छपरा शहर को मॉडल बनाया गया है, जिसके बाद सूबे के अन्य शहरों में इसे लागू किया जायेगा. छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार व अन्य विभागों के प्रधान सचिवों की पहली समन्वय समिति की बैठक हुई. समन्वय के अभाव में छपरा और सोनपुर नगर पंचायतों की करीब 900 करोड़ की योजना का क्रियान्वयन नहीं हो रहा था. 
RJD की महत्वपूर्ण बैठक से गायब हैं तेजस्वी, नेता नाराज, विपक्ष ने कसा तंज
बैठक के बाद सांसद रूडी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समन्वय समिति बनायी है. यह बिहार का पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा. उन्होंने बताया कि छपरा में डब्बल डेकर पुल, अमरूत योजना के तहत जलापूर्ति योजना और शहर से वर्षा जल की निकासी का काम किया जाना है़  इन कार्यों में समन्वय का अभाव था. एक विभाग सड़क निर्माण करता था, तो दूसरा विभाग उसकी खुदाई कर देता था. इन सभी कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से समन्वय की समिति बनायी गयी है.

More videos

See All