RJD की महत्वपूर्ण बैठक से गायब हैं तेजस्वी, नेता नाराज, विपक्ष ने कसा तंज

राबड़ी देवी के आवास पर आज राजद की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें तेजस्वी यादव के भी शामिल होने की बात की जा रही थी। लेकिन, तेजस्वी अबतक पटना नहीं पहुंचे हैं। पार्टी की बैठक की अध्यता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कर रही हैं। तेजस्वी के बैठक में अबतक नहीं पहुंचे हैं। इसपर RJD_नेता शिवानन्द तिवारी ने कहा है कि तेजस्वी के मीटिंग में रहने ना रहने से कोई भी फर्क  नहीं  पड़ता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी हमारे नेता हैं, वो नेता प्रतिपक्ष हैं', 'हम उम्मीद करते हैं तेजस्वी मीटिंग में रहेंगे'। इसके साथ ही  तेजस्वी को दी गयी खुद की नसीहत पर बोले शिवानन्द, 'मेरी बात कौन मानता ह।'' तेजस्वी के बैठक में नहीं आने पर राहुल तिवारी ने कहा कि 'हमलोगों ने RJD,लालटेन का झंडा थामा है। तेजस्वी यादव भी उसी झंडे को थाम कर खड़े हैं। लालू प्रसाद-राबड़ी देवी हमारी नेता हैं। राबड़ी देवी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं।
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से मिला AK 47, दो बम भी मिले, छोपमारी जारी
तेजस्वी के बैठक में नहीं आने पर राजद नेता अब्दुल गफूर ने चुप्पी साध ली औऱ फिर कहा कि तेजस्वी किसी जरूरी काम से दिल्ली में हैं। उन्हे आज पटना आना है। उनके  अभी तक आने की कोई सूचना नहीं है। rabri deviमामले में RJD विधायक  आलोक मेहता ने कहा कि तेजस्वी यादव आएंगे या नहीं ये सवाल मुझसे नहीं पूछिए, हमारी सदस्यता अभियान की इंटरनल मीटिंग चल रही है। बता दें कि  राजद सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमे तेजस्वी अभी तक नही आए हैं। राजद नेताओं ने उनसे सहमति लेने के बाद ही बैठक की तारीख और जगह तय की थी। 

More videos

See All