पुण्‍य‍तिथि विशेष: बिहार को बहुत कुछ दे गए अटल, सुशील मोदी को कहा था- राजनीति में आइए

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्‍यतिथि पर आज देश याद कर रहा है। बिहार को उन्‍होंने बहुत कुछ दिया। अपने भाषणों में वे अक्‍सर कहा करते थे- आप बिहारी, मैं अटल बिहारी। उन्‍होंने ही वर्तमान उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उनके विवाह के दिन सक्रिय राजनीति में आने का आमंत्रण दिया था। कम लोग ही जानते हैं कि वाजपेयी की पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी थीं, जिनकी एक फिल्‍म उन्‍होंने 25 बार देखी थी।
दिलों में बसीं वाजपेयी की स्‍मृतियां 
अटल बिहारी वाजपेयी का बिहार से गहरा लगाव था। उनका नाम लेते ही बिहार में लोगों को उनके भाषणों का यह वाक्‍य बरबस याद आ जाता है- आप बिहारी, मैं अटल बिहारी। वाजपेयी की स्मृतियां यहां लोगों के दिलों में बसी हुईं हैं।
बिहार में फिर तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, पप्पू यादव ने मांझी से कहा- हम साथ हैं, आप करें नेतृत्व!
सुशील मोदी की शादी में आए थे अटल
अटल बिहारी वाजपेयी बीते 13 अप्रैल 1986 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की शादी में पटना आए थे। सुशील मोदी कहते हैं, ''पोस्ट कार्ड भेजकर निमंत्रण दिया था और वे आ गये। वह क्षण मेरे लिए भाव-विभोर करने वाला था।''  वाजपेयी ने विवाह समारोह में शामिल अतिथियों व परिजनों के बीच बेहद आत्मीयतापूर्ण भाषण दिया था। सुशील मोदी के अनुसार, तब उन्होंने (वाजपेयी) उन्‍हें सक्रिय राजनीति में आने का औपचारिक आमंत्रण दिया था। 

More videos

See All