CM खट्टर ने सरदार पटेल से की अमित शाह की तुलना, कही ये बात

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के जींद जिले में पहली रैली करने पहुंचे. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अमित शाह की तुलना देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल से की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद, तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकीकृत किया था और अब वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद-370 को रद्द करके ऐसा ही किया है.
वहीं, रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं पहली बार हरियाणा आया था हरियाणा की जनता ने 47 सीटें भाजपा को दी. अब दोबारा आया हूं तो इस बार 75 से ज्यादा सीटें मिलेगी. शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा वासियों ने हमेशा मेरी झोली कमल के फूलों से भरी है. फिर से यह भूमि मनोहर लाल खट्टर जी को आशीर्वाद देगी.
EC ने की हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चर्चा, Paramilitary forces की 120 कंपनियां मांगी
वोटबैंक की राजनीति करने वाला नहीं हटा सकता था अनुच्छेद-370
अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद-370 वही हटा सकता था, जो वोट बैंक की राजनीति नहीं करता. मेरे नेता नरेंद्र मोदी के लिए देशहित ही सर्वोपरि. उन्होंने देश के विकास के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का काम किया.

More videos

See All