जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍य सचिव बोले- राज्‍य में जान-माल का कोई नुकसान नहीं, स्‍वास्‍थ्‍य-बिजली-पानी सेवाएं बहाल

जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद राज्‍य के मौजूदा हालातों के बारे में मुख्‍य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मीडिया से जानकारियां साझा कीं. मुख्‍य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि आतंकी संगठन घाटी में घुसपैठ की फिराक में हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर में सभी इलाकों में बिजली पानी की सुविधाएं बहाल हैं. राज्‍य में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इस प्रेस वार्ता में राज्‍य में प्रधान सचिव रोहित कंसल भी मौजूद थे.
मुख्‍य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि कश्‍मीर घाटी में कोई भी सड़क-हाइवे बंद नहीं है. सरकारी कर्मचारी आज से सुचारू रूप से काम कर रहे हैं.

More videos

See All