सीएम जयराम ने कहा- अनिल शर्मा को बीजेपी से नहीं निकाला

पूर्व कैबिनेट मंत्री और मंडी सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा पर पैदा हुए कन्फयूजन को सीएम जयराम ठाकुर ने दूर कर दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा के निष्कासन की खबर का खंडन करते हुए कह दिया है कि वह अभी भी बीजेपी के सदस्य और विधायक हैं. शिमला में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा अभी भी बीजेपी के सदस्य हैं और बीजेपी विधायक दल के भी सदस्य हैं. उनके निष्कासन की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की ओर से पहले बयान दिया गया था कि अनिल शर्मा पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं. इसके बाद सूबे की सियासत में उफान आ गई थी. अनिल शर्मा ने भी कहा था कि उन्हें निष्कासन की कोई सूचना नहीं है. बहरहाल अब इस मुद्दे पर सीएम जयराम ठाकुर ने विराम लगाते हुए साफ किया है कि अनिल शर्मा पार्टी से निष्कासित नहीं किए गए हैं.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम शर्मा (Pandit Sukh Ram) के बेटे और मौजूदा भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अनिल शर्मा (Anil Sharma) को हिमाचल भाजपा से कल यानि बुधवार 14 अगस्त को निष्कासित कर दिए जाने की खबर सामने आई थी. इस खबर की पुष्टि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत्तपाल सत्ती ने स्वयं की थी. तब सत्तपाल सत्‍ती ने कहा था कि अनिल शर्मा बीजेपी को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी के 'अनअटैच्‍ड' एमएलए रहेंगे. मालूम हो कि अनिल शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ दिया था.

More videos

See All