15 अगस्त: सीएम ने सौगातों की लगाई झड़ी, कर्मचारियों व पेंशनरों को 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के ऐतिहासिक रिज़ मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशवासियों को कई सौगतें दी. इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने की घोषणा की. ये महंगाई भत्ता जनवरी, 2019 से देय होगा. सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के कर्मचारियों को 260 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और राज्य अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं में महिला उम्मीदवारों का परीक्षा शुल्क माफ करने की भी घोषणा की. साथ ही सरकारी स्कूलों के 9वीं व 10वीं कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तकें प्रदान करने का ऐलान किया. इससे 65,000 विद्यार्थी लाभांवित होंगे.

मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं/आश्रितों को वर्तमान में दी जा रही वित्तीय सहायता 10,000 रुपये को बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा भी की. सरकार की यह योजना उन्हीं लोगों पर लागू होगी जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है. इसके अलावा
द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानियों की वित्तीय सहायता राशि को 3000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये प्रतिमाह करने और सेनानियों की विधवाओं की वित्तीय सहायता राशि को 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह करने की भी घोषणा की.

More videos

See All