अरुण जेटली AIIMS के आईसीयू में भर्ती, मिलने जा रहे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद

पूर्व वित्‍तमंत्री अरुण जेटली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेटली की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्‍हें ICU में रखा गया है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार सुबह जेटली का हालचाल लेने जाएंगे. AIIMS ने 9 अगस्‍त को जेटली की हालत पर बुलेटिन जारी किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेटली के फेफड़ों में पानी जमा हो रहा है, इस‍के चलते उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत हो रही है. जेटली को वेंटिलेटर पर रखने के पीछे यही वजह बताई जा रही है. 9 अगस्‍त को जारी बुलेटिन में AIIMS ने कहा था कि जेटली ‘हेमोडायनैमिकली स्‍टेबल’ हैं. इसका मतलब यह कि मरीज की पल्‍स और ब्‍लड प्रेशर ठीक है. इसके बाद AIIMS की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया. जेटली करीब 2 साल से बीमार चल रहे हैं. उन्‍हें बायें पैर में सॉफ्ट टिश्‍यू कैंसर हुआ है. किडनी संबंधी बीमारी के बाद पिछले साल मई में उन्हें किडनी प्रत्यारोपित की गई थी. जेटली सर्जरी के लिए इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे.

More videos

See All