18 को पंचकूला से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे सीएम

सीएम मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। 18 अगस्त से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा से पहले केंद्र द्वारा बनाई गई टीमें सारे इंतजाम जांचेंगी। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन बुधवा को यात्रा की समीक्षा करने यमुनानगर पहुंचे और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। जैन ने बताया की मुख्यमंत्री 18 अगस्त की सुबह लगभग सवा 9 बजे कालका पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ कालका मंदिर जाने का कार्यक्रम है। लगभग साढ़े 3 बजे यात्रा साढौरा पहुंचेगी। जहां विधायक बलवंत सिंह और उनकी टीम यात्रा का स्वागत करेंगे। उसके बाद बिलासपुर, लेदी, खिजराबाद, छछरौली होते हुए शाम सवा सात बजे यमुनानगर विधान सभा आएगी। यात्रा आईटीआई यमुनानगर में समाप्त होगी। जहां मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। विधान सभा स्पीकर कंवरपाल ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से रणनीति तैयार की गई है। यात्रा के हर दिन जहां संगठन ने अपने वरिष्ठ नेताओं की व्यवस्था में ड्यूटियां लगाई हैं, वहीं जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन के स्वागत के लिए भी स्थान चिह्नित किए गए हैं।

More videos

See All