राष्ट्रपति पदक से राज्य के 24 पुलिसकर्मी सम्मानित

झारखंड पुलिस के 24 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक मिला है. हजारीबाग में 2000 में नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ के लिए  मरणोपरांत एक चौकीदार सहित चार को शौर्य पदक  दिया गया है. वहीं धनबाद के इंस्पेक्टर नंद किशोर सिंह को उल्लेखनीय सेवा के लिए विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है. 
जबकि लोहरदगा के डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद सहित 19 को सराहनीय सेवा पदक दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है. शौर्य पदक पाने वाले ज्योति कुमार अरेराज (मोतिहारी) और रामाकांत प्रसाद बिहार एसटीएफ में डीएसपी हैं. जबकि नावागढ़ के चौकीदार  छोटेलाल पासवान की मुठभेड़ के दौरान माओवादियों की गोली लगने से मौत हो गयी थी. Âबाकी पेज 19 पर
 
शौर्य पदक पाने वाले ज्योति कुमार मोतिहारी और रामाकांत प्रसाद बिहार एसटीएफ में डीएसपी
 
चार को शौर्य पदक 
रामाकांत प्रसाद (डीएसपी, पटना एसटीएफ)
एसआइ ज्योति प्रकाश 
हवलदार जफर इमाम खान
चौकीदार स्व छोटे लाल पासवान
एक को विशिष्ट सेवा पदक 
इंस्पेक्टर नंद किशोर सिंह, धनबाद
19 को सराहनीय सेवा पदक

More videos

See All