बैशाखी के साथ शोभन भाजपा में हुए शामिल

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को एक और झटका लगा. कई महीनों के कयास के बाद कोलकाता के पूर्व मेयर, पूर्व मंत्री व तृणमूल के विधायक शोभन चटर्जी  और उनकी महिला मित्र व प्रोफेसर बैशाखी बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय, वरिष्ठ नेता अरुण  सिंह व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया.
भाजपा में शामिल होने के बाद श्री चटर्जी व बैशाखी बनर्जी ने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. श्री नड्डा ने उनका पार्टी में स्वागत किया और पश्चिम बंगाल में पार्टी संगठन को मजबूत करने की अपील की. हालांकि इसी दौरान दिल्ली स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में रायदिघी से तृणमूल की विधायक व अभिनेत्री देवश्री राय की उपस्थिति को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. वह पार्टी कार्यालय में उपस्थित होने के बावजूद भाजपा में शामिल नहीं हुईं. मुकुल राय ने उनकी अनुपस्थिति को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की. 

More videos

See All