मोरबी में स्कूली बच्चों ने श्मशान की जमीन पर फहराया तिरंगा, CM रुपाणी ने छोटाउदेपुर में किया ध्वजवंदन

देश में आज 73वें स्‍वतंत्रता दिवस को हर्षोल्‍लास से मनाया जा रहा है. कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक, हर जगह देशवासी आजादी के इस पर्व को सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरे राज्य से झंडारोहण और इस पावन मौके पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खबरें आ रही हैं.
इस दिन का सबसे प्रमुख कार्यक्रम छोटाउदेपुर में हुआ जहां राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने तिरंगा फहरा कर राज्य की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के भाषण में उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से काम करने की बात दोहराई. वहीं दूसरी ओर मोरबी में एक स्कूल के बच्चों ने श्मशान की जमीन पर तिरंगा फहराया.

More videos

See All