पूर्व सीएम बाबूलाल गौर वेंटिलेटर सपोर्ट पर, हालत में अपेक्षित सुधार नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत नाजुक बनी हुई है. बाबूलाल गौर का भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाबूलाल गौर को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और डॉक्टरों के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार दर्ज नहीं किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक गौर के बॉडी में मूवमेंट है, लेकिन स्वास्थ्य में जो सुधार होना चाहिए वो नहीं हो रहा है. बता दें कि बाबूलाल गौर को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें निमोनिया होने की पुष्टि भी की थी.

बाबूलाल गौर आईसीयू में

मालूम हो कि बाबूलाल गौर 27 जुलाई को ही गुड़गांव के निजी अस्पताल से हार्ट का इलाज करा कर वापस लौटे हैं. लिहाजा उनका स्वास्थ्य पहले ही कमजोर हो चुका था. फिलहाल बाबूलाल गौर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. डॉक्टर रेणू शर्मा ने कहा कि जब बाबूलाल को एडमिट किया गया था तब उनके लीवर में समस्या थी और ब्लड प्रेशर भी नहीं था. लेकिन अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनका बीपी आ गया और श्वसन में जो समस्या थी उसमें सुधार हुआ. उनके आंख भी खुले और वह लोगों को पहचाने भी लगे. लेकिन इसके बाद उनके स्वास्थ्य में और जो सुधार होने चाहिए वह देखने को नहीं मिल रहा है.

More videos

See All