गांधी मैदान में दिखी बिहार की झलक, सीएम नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा

73वें स्‍वतंत्रता दिवस के रंग में पूरा देश तो डूबा हुआ है ही, साथ-साथ बिहार में भी इसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार के कोने-कोने में लोग तिरंगे को सलामी दे रहे हैं. इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्‍यमंत्री आवास में झंडोत्‍तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. मुख्‍य समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया. गांधी मैदान में भी सूबे के मुख्‍यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने झंडोत्‍तोलन किया. गांधी मैदान में परेड की सलामी के साथ विभिन्न विभागों की झांकियां प्रस्तुत की गयी. सभी गेटों पर जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया.
15 विभागों की झांकी प्रदर्शित
गांधी मैदान में 15 सरकारी विभागों की झांकियां प्रस्तुत की गयी. इसमें मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग‘मद्य निषेध’विषय पर, उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग ‘बिहार के उन्नत हस्तशिल्प’ विषय पर, पर्यटन निदेशालय ‘विश्वशांति स्तूप, राजगीर’ विषय पर,  पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग  (पशुपालन), ‘जलवायु परिवर्तन-पशुओं के ऊपर उसका प्रभाव एवं उपशमन विषय पर, कृषि विभाग ‘जल की प्रत्येक बूंद से अधिक उत्पादन’ विषय पर, जीविका ‘सामाजिक मुधों पर संघर्षरत जीविका दीदियां विषय पर, बिहार पुलिस भवन निर्माण ‘त्वरित विधि व्यवस्था एवं अनुसंधान की विशेष पहल’’ की ओर आधुनिकतम सूचना तकनीक एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला से लैस ‘‘संयुक्त भवन’’ विषय पर, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से ‘उन्नयन बिहार’ विषय पर,  महिला विकास निगम (समाज कल्याण विभाग) की ओर से ‘बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन’ विषय पर,  बिहार राज्य सहकारी बैंक ‘बिहार राज्य फसल सहायता योजना को केन्द्र में रखते हुए सहकारिता विभाग में एमआईएस योजना’ विषय पर,  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ‘बुद्ध सम्यक् दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप’ विषय पर, राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से ‘सीमित परिवार-खुशियां आपार’ विषय पर और इसके अलावा  ऊर्जा विभाग (ब्रेडा), नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पथ निर्माण विभाग भी झांकियां निकली.

More videos

See All