लोकतंत्र के रास्ते पर चलकर हमनें तीव्र गति से किया विकास: प्रेमचंद अग्रवाल

विधानसभा परिसर देहरादून में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि 15 अगस्त हमेशा हमारे लिए इतना खास रहा है कि एक दिन जब हम अपने देश की सारी महिमा याद करते हैं क्योंकि हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं। इस दौरान उन्‍होंने उत्तराखंड के लिए हुए राज्य आंदोलन के सभी शहीदों तथा आंदोलनकारियों को भी शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर भारत माता की सेवा में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र के रास्ते पर चलकर हमनें तीव्र गति से विकास किया है। देश आज हम सब के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए प्रदेश सरकार भी उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर ले जा रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ चुनौतियां अभी भी बनी हुई जिनके बारे में गम्भीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अनुच्‍छेद 370 एवं 35 ए समाप्त होने से पूरे देश में जश्न का माहौल है। अब पूरे देश में एक कानून होगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब भारत का संविधान ही मान्य होगा। कश्मीर के लोगों को भारत की सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब देश के लोग कश्मीर में बस सकेंगे। खासतौर पर कश्मीरी पंडित अब आजादी से रह सकेंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार हुआ है। एक देश, एक निशान और एक प्रधान की जो कल्पना उन्होंने की थी उसे पीएम मोदी जी ने आज साकार कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की दृड़ता से ही देश में एक संविधान व एक झंडा हुआ है।

More videos

See All