सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ आतिशी ने दर्ज कराया बयान, दो वोटर कार्ड होने का लगाया था आरोप

पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप की शिकायतकर्ता आप नेता आतिशी ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। आप उम्मीदवार आतिशी ने लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। राउज एवेन्यू कोर्ट के एसीएमएम समर विशाल ने अन्य गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिए 26 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। इससे पहले, इस मामले में आतिशी के वकील ने कोर्ट में सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया था। आप नेता ने अपनी शिकायत में गंभीर पर जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन कर एक से अधिक क्षेत्रों में मतदाता के रूप में कथित नामांकन का आरोप लगाया था। शिकायत में इस मामले की जांच पुलिस को सौंपने का अनुरोध किया गया था। 

शिकायत के अनुसार, गंभीर ने चुनाव लड़ने की योग्यता हासिल करने के लिए अपने नामांकन पत्र, इसके साथ सौंपे शपथ पत्र और मतदाता होने से जुड़े अन्य दस्तावेज में झूठी जानकारी दी थी। पूर्वी दिल्ली सीट से ही आप उम्मीदवार आतिशी ने अपनी शिकायत में कहा कि दो क्षेत्रों में मतदाता के रूप में गंभीर के पंजीकरण की जानकारी चुनाव आयोग की राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

More videos

See All