24 हवाई अड्डों का होगा आधुनिकीकरण, मिलेंगी खास सुविधाएं; केंद्र सरकार ने बनाई ऐसी योजना

केंद्र सरकार ने देश के 24 हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण के लिए अगले तीन साल में 19 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। इसमें कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआइ) हवाई अड्डा भी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि विमानों की उड़ान व यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसके विस्तार और आधारभूत ढांचों को उन्नत करने का प्रस्ताव एयरपोर्ट ऑथोरिटी को जनवरी में ही दे दिया गया था।
 उक्त प्रस्ताव को अब केंद्र ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही कोलकाता एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण का काम शुरू भी हो जाएगा। रन-वे और टर्मिनल की क्षमता बढ़ाने के साथ ही आधुनिकीकरण के लिहाज से कई अन्य काम की भी शुरुआत होगी।

More videos

See All