राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पहुंची देवघर के बाबा मंदिर, पूजा-अर्चना की

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बुधवार सुबह देवघर के बाबा मंदिर पहुंचीं. महामहिम सुबह करीब 8:30 बजे बाबा मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना की. उनको प्रशासनिक भवन में मंदिर डिस्ट्रिक्ट पुरोहित सरनाथ पंडित के नेतृत्व में तीन वैदिक मंडलों ने पंचोपचार श्री गौरी गणेश पूजा कराया.

इसके उपरांत मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने मुख्य संकल्प कराया. महामहिम को प्रशासनिक भवन के रास्ते से कड़ी सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर गर्भगृह तक ले जाया गया.

महामहिम राज्यपाल ने अरघा के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण किया. उन्होंने पूजा संपन्न करने के बाद पत्रकारों से बात किया और कहा कि आज हमने बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण किया. हमने बाबा से झारखंड और देश के आम जनों के लिए मंगलकामना की.

महामहिम ने देश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. मौके पर बीसी राहुल सिन्हा एसपी नरेंद्र कुमार सिंह एसडीओ विशाल सागर बाबा मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे सरदार पंडा प्रतिनिधि सच्चिदानंद झा सहित मंदिर कर्मचारी आदित्य कुमार अमित द्वारी चंदन रावत नंदलाल जा प्रदीप झा मुक्तानंद झा दीवान सोना सिन्हा आदि मौजूद थे.

More videos

See All