क्या उपचुनाव से हिमाचल विधानसभा में फिर एंट्री करेंगे पूर्व सीएम धूमल?

लोकसभा चुनाव 2019 के बाद अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांगड़ा जिला के धर्मशाला तथा सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच धर्मशाला से पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के क़द्दावर नेता प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) की धर्मशाला सीट से विधानसभा उपचुनाव (By-Election) लड़ने की चर्चाओं ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं. कांगड़ा से उठी आवाज़ के बाद धर्मशाला से धूमल के चुनाव लड़ने की चर्चा मात्र से ही भाजपा के अंदर गुणा-भाग शुरू हो गया है.
यह चर्चा यूं ही नहीं हो रही है. इसके पीछे कई कारण हैं. धूमल का पीएम मोदी से मिल कर लम्बी चर्चा करना, रमेश धवाला और पवन राणा प्रकरण, इन्‍दु गोस्वामी का इस्तीफ़ा, भाजपा के एक वर्ग को हाशिये पर रखना, सरकारी पदों पर नियुक्तियों को लेकर आक्रोश जैसे मुद्दे इन चर्चाओं को हवा दे रहे हैं. बता दें कि कांगड़ा हमेशा हिमाचल की राजनीति का भविष्य तय करता रहा है. हमीरपुर भी कभी कांगड़ा जिला की तहसील हुआ करती थी. शांता कुमार कांगड़ा से दो बार मुख्यमंत्री बने तो प्रेम कुमार धूमल भी हमीरपुर से दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री के तौर पर भूमिका निभाई.

More videos

See All