आदिवासी इलाकों में भूपेश सरकार देगी ये खास सुविधा, गांधी जयंती से होगी शुरुआत

गांधी जयंती पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आदिवासी  बाहुल्य दुर्गम इलाकों में एक खास सुविधा देने जा रही है. बस्तर, दंतेवाड़ा  जिला समेत प्रदेश के सभी दुर्गम हाट बाजारों में राज्य सरकार विशेष सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल  ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिख दिया है. इसपर 2 अक्टूबर से कवायद शुरू हो जाएगी.
Shiv Sena slams Oppn for ‘playing politics’ over those hit by floods

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी दुर्गम हाट बजारों में मोबाइल चिकित्सा यूनिट  भेजने के निर्देश दिए हैं. दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में मोबाइल चिकित्सा यूनिट से मिल रहे उत्साहवर्धक नतीजों के बाद सरकार ने ये निर्णय लिया है. दुर्गम इलाकों के सभी हाट-बाजारों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से ग्रामीणों के लिए इलाज की सुविधा प्रारंभ की जाएगी.

More videos

See All