स्वतंत्रता दिवस पर सात पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मिलेंगे प्रशस्ति पत्र और 51000 रुपये

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस के सात जांबाजों को उनकी वीरता के लिए पुरस्कृत करेंगे. इनमें बिहार पुलिस के छह अधिकारी और एक सिपाही शामिल हैं. राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे. बिहार के इन जांबाज पुलिसकर्मियों को 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
कौन-कौन होंगे पुरस्कृत
बिहार सरकार के गृह विभाग से मिली सूचना के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित होनेवाले बिहार पुलिस के जांबाजों में स्पेशल टास्क फोर्स के पांच और नालंदा के एक दारोगा शामिल हैं. साथ ही नालंदा जिले के ही सिपाही को भी पुरस्कृत किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ के दारोगा बैजनाथ कुमार, संतोष कुमार सिंह, अमरेंद्र किशोर, विकास कुमार, देवराज इंद्र और नालंदा जिले में पदस्थापित दारोगा मो मुश्ताक के साथ-साथ नालंदा के ही सिपाही पंकज कुमार भारती को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे. मालूम हो कि नालंदा में पदस्थापित दारोगा मुश्ताक यहां पोस्टिंग होने से पहले एसटीएफ में ही तैनात थे. 

More videos

See All