भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक आज, हो सकते हैं ये बड़े फैसले

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक सीएम हाउस रायपुर में मंगलवार की शाम को होगी. बैठक में कई अहम निर्णय हो सकते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग को आबादी के अनुपात में आरक्षण दिए जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा अन्य अहम निर्णय लिया जा सकता है.
हरियाणा के फॉर्मूले से छत्तीसगढ़ में बढ़ी एक मंत्री की उम्मीद

भूपेश कैबिनेट की बैठक में नगरीय चुनाव को देखते हुए संपत्ति कर हाफ करने का निर्णय भी होने की संभावना है. कैबिनेट में राजस्व विभाग के जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. साथ ही प्रदेश में वर्षा और खरीफ फसलों की स्थिति पर भी समीक्षा की जाएगी. प्रदेश के दर्जन भर जिलों की 65 तहसीलों में अभी भी औसत से 75 फीसदी कम बारिश हुई है. ऐसे में यदि फसल को नुकसान पहुंचता है तो उससे निपटने के लिए किसानों को राहत देने से संबंधित फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है.

More videos

See All