ममता बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल में 45 फीसद तक कम हुई बेरोजगारी दर, जीडीपी वृद्धि में बंगाल देश में सबसे ऊपर

तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में बेरोजगारी दर 45 फीसद तक कम हुई है और यहां का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर देश में सबसे अधिक है।
ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा, बंगाल ने बेरोजगारी दर में 45 फीसद तक की कमी आई है। राज्य का जीडीपी विकास दर देश में सबसे अधिक है। बता दें कि रविवार को ही ममता बनर्जी ने देश में 45 साल में बेरोजगारी दर सबसे अधिक होने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था।
अदालत ने शशि थरूर के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर फंसे कांग्रेस नेता
मुख्यमंत्री ने युवकों से बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाने को भी कहा। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को आश्र्वासन दिया कि वह उनका साथ देंगी। सुश्री बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा है, आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है।

More videos

See All