भाजपा ने अपने घोषणापत्र से आमजन को सीधे जोड़ा

भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही संकल्प पत्र-संकलन यात्रा का सोमवार से गुरुग्राम विधानसभा में आगाज हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा डेयरी विकास सहकारी परिसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा एवं संकलन यात्रा के गुरुग्राम विधानसभा संयोजक धमेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा में शामिल वाहन अगले तीन दिन गुरुग्राम विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में पहुंचेगा, जहां लोग संकल्प पत्र के लिए अपने सुझाव दे सकेंगे। इस अवसरपर जीएल शर्मा ने कहा कि भाजपा की ओर से यह नई परंपरा की शुरुआत है। आज तक प्रदेश में किसी भी पार्टी ने ऐसा नहीं किया, पहली बार भाजपा आम आदमी से रायशुमारी कर अपना चुनावी एजेंडा तैयार करेगी। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया गया है।
यात्रा के संयोजक धमेंद्र मिश्रा ने बताया कि यात्रा तीन दिन में विधानसभा के सभी चारों मंडलों में जाएगी। इस दौरान लोगों को अपने लिखित सुझाव देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर सीता राम सिंघल, निगम पार्षद सुभाष सिंगला, प्रवीण चंद्र वशिष्ठ, संतोष कुमारी, नरेश अग्रवाल, सुनील सिंह, असरफी लाल गुप्ता व संतोष कुमार शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

More videos

See All