काम में तेजी के साथ गुणवत्ता का भी रखें ख्याल : कपूर

सांसद किशन कपूर ने युद्ध संग्रहालय और शहीद स्मारक का निरीक्षण कर यहां धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, काम जल्द करने के साथ बढि़या गुणवत्ता का सामान प्रयोग करने के आदेश दिए। सोमवार को सांसद किशन कपूर ने युद्ध संग्रहालय का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और संग्रहालय में बचे काम को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर सुझाव भी मांगें। इस दौरान सांसद ने युद्ध संग्रहालय में लगी पारदर्शी छत से टपक रहे पानी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को जल्द ठीक करने के साथ उच्च क्वालिटी की चादर डालने के निर्देश दिए, ताकि आगे इस तरह की समस्या न आए।
वहीं उन्होंने शहीद स्मारक में टूटी टाइल्स को जल्द ठीक करने के लिए भी कहा। सांसद किशन कपूर ने उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति और सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मनोज राणा को युद्ध संग्रहालय के काम को पूरा करने के लिए हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर कर्नल जयगणेश, ओएसडी सुनील कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा, शहीद स्मारक समिति के पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More videos

See All