पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ओपी चौटाला, पिता-पुत्र को मिली दो हफ्ते की पैरोल

धर्मपत्नी स्नेहलता की मौत के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला व उनके पुत्र को दो हफ्तों की पैरोल मिली। तभी दोनों पिता-पुत्र अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। स्नेहलता की मौत के बाद पूरा परिवार गम में है। पैतृक गांव तेजाखेड़ा में नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे। 
सोमवार दोपहर को पार्थिव शरीर चौटाला फॉर्म हाउस पर पहुंचा। अभय चौटाला, अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला, कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला, दिग्विजय चौटाला समेत परिवार के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। बता दें कि स्नेहलता चौटाला का 81 वर्ष की उम्र में दिल की बीमारी से निधन हो गया था। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने रविवार को रात 8 बजकर 25 मिनट पर अंतिम सांस ली थी। शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे उन्हें भर्ती किया गया था। 

More videos

See All