पलामू सांसद वीडी राम बोले, प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे जनता की मांगें

पलामू की जनता के लिए सोमवार का दिन यादगार रहा। उन्हें अपने सांसद से रूबरू होने का मौका मिला। सांसद ने भी जनता को मुद्दों को देखा-समझा और उसे नियत समय में अमल में लाने का वादा किया। इस मंच को अमली जामा पहनाने में मुख्य निभाई दैनिक जागरण ने। सोमवार को मेदिनीनगर के श्रीतेग बहादुर मेमोरियल हॉल में आयोजित दैनिक जागरण के कार्यक्रम 'हर वोट कुछ कहता है' में पलामू के सांसद को दैनिक जागरण की तरफ से मांग पत्र सौंपा गया।
इस दौरान सांसद वीडी राम ने जागरण के प्रयासों को सराहा और आश्वासन दिया कि वे अपने इस कार्यकाल में इन सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास करेंगे। सांसद ने कहा कि वे जपला सीमेंट फैक्ट्री खोलने के लिए सार्थक पहल करेंगे। कहा कि यदि फैक्ट्री नहीं खुल सकी तो उसी स्थल पर दूसरी नई फैक्ट्री खुलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में जल संचयन बहुत जरूरी है। यह इलाका तूफान की चपेट में रहता है। इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, प्रशासनिक पदाधिकारी और आम जनता को मिलकर प्रयास करना होगा।

More videos

See All