पुलिस भर्ती परीक्षा: CM बोले-इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से की जा रही थी नकल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले में एग्जाम देने पर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बयान दिया है.

सीएम ने कहा कि 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरोह का मुख्य सरगना अब भी फरार है. सीएम ने बताया कि मु्ख्य आरोपी के घर से 11 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. एसआईटी गठन कर रिपार्ट को जल्द सोंपने को कहा गया है. आरोपियों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद कर लिए गए हैं. सीएम ने कहा कि इनपुट मिलने के बाद सेंटर के अंदर दो युवकों और बाहर से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक युवक ने कपड़ों के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाई थी और नकल को अंजाम दे रहा था.

जल्द होगी परीक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी की खबर मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी से काम किया है. इस परीक्षा को जल्द ही आयोजित किया जाएगा और भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रशासन ठोस कदम उठाएगा.

More videos

See All