जनमंच: मंत्रियों तक के आदेश नहीं मान रहे कई अधिकारी

प्रदेश के मंत्रियों के आदेश की अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है। यही कारण है कि अब जनमंच में अधिकारियों की काम न करने पर खूब खिंचाई हो रही है। बार-बार आदेश देने के बावजूद जनमंच से पूर्व अधिकारी समस्याओं का निपटारा नहीं कर रहे हैं। रविवार को सभी जिलों में हुए जनमंच के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन के बरोटीवाला में जनमंच के दौरान अधिकारियों की क्लास लगाई कि जनमंच से पूर्व समस्याओं का निपटारा क्यों नहीं किया जा रहा है।
जनमंच के दौरान पूरे प्रदेश में 2615 शिकायतें और मांगे आई। इसमें से 984 का मौके पर निपटारा किया गया। दो जिलों में अधिकांश शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। वहीं ऊना जिले के हरोली में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मृत्यु प्रमाण पत्र न देने पर पंचायत सचिव और बीडीओ को डांट लगाई। साथ ही एसडीएम को यह मामला देखने को कह दिया। यही नहीं लोगों की मौजूदगी में मंच से बीडीओ को कहा कि आपके खिलाफ शिकायतें आ रही हैं। उधर कुल्लू जिले में गो¨वद ठाकुर ने भी अधिकारियों की खूब खिंचाई की। इस जनमंच में प्रदेश में कुल समस्याओं में 70 फीसद शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया।

More videos

See All