वाराणसी की मुस्लिम बहनों ने PM नरेंद्र मोदी को भेजी दो स्पेशल राखी, इसके बाद तो आगबबूला हो गए मौलाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार 15 अगस्त मुस्लिम महिलाओं के लिए डबल खुशी वाला रहेगा। इस बार इन सभी ने अपने सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष राखी तैयार की है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिफाफे में दो राखी भेजी गई, एक तीन तलाक मुक्त और दूसरी 370 मुक्त। इस बीच राखी भेजे जाने से मौलाना नाराज हो गए हैं। 
वाराणसी की हजारों मुस्लिम महिलाएं बीते छह वर्ष नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानकर रक्षाबंधन पर उनके लिए राखी भेजती हैं। इनको तीन तलाक से आजादी दिलाने वाले पीएम मोदी को वैसे तो यह लोग बीते छह वर्ष से राखी भेज रही हैं, लेकिन इस बार का रक्षाबंधन पर्व इनके लिए कुछ खास ही है। इस बार इन सभी ने राखी के साथ ही खास गीत भी तैयार किया है। यह सभी तीन तलाक जैसी सामाजिक कुप्रथा और देश को तोडऩे वाली अनुच्छेद 370 खत्म होने से पूरा देश खुश हैं। इनकी इसी खुशी का प्रभाव रक्षाबंधन त्योहार पर भी पड़ा है, तभी तो गीत गाकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए अनुच्छेद 370 मुक्त और तीन तलाक मुक्त राखी मुस्लिम बहनों ने बड़े मनोयोग से बनाकर यह संदेश दिया कि हर तीज, त्यौहार, धर्म और रिश्ते से ऊपर है देश से रिश्ता। यह सभी इन दिनों स्वरचित गीत से रक्षाबंधन के माहौल को बेहद खुशी वाला बना रही हैं।

More videos

See All