बाढ़ प्रभावितों को बचाने में नाकाम रही मोदी सरकार- कांग्रेस

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति से निपटने को लेकर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने रविवार को बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रेस वार्ता में जयवीर शेरगिल ने कहा कि आज देश के 9 राज्य भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. इस कारण 100 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार देश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए असंवेदनशील नजरिया अपना रही है. वे लोगों की जान बचाने में नाकामयाब रहे, जबकि वे ऐसा करने में सक्षम हैं. कांग्रेस प्रवक्ता शेरगिल ने कहा, कैग की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ की तैयारियों वाले प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हुए क्योंकि बीजेपी ने फंड जारी ही नहीं किए. इस दौरान जयवीर शेरगिल ने 2017 की कैग रिपोर्ट भी दिखाई. उन्होंने कहा, असम को केंद्र सरकार की ओर से एनडीआरएफ फंड में 2014-2018 के बीच एक भी रुपया नहीं मिला. यह सरकार की अपनी रिपोर्ट है.
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि मॉनसून सत्र में सत्तारूढ़ सरकार ने बाढ़ की हालत पर एक बार भी चर्चा नहीं की जबकि कई पार्टियों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया. बीजेपी इस मुद्दे पर असंवेदनशील रवैया अपना रही है. सरकार लोगों की जान बचाने में नाकाम रही है. जयवीर शेरगिल ने कहा कि सरकार को चुनाव में खर्च हुई राशि का 50 फीसदी हिस्सा बाढ़ पीड़ितों के लिए जारी करना चाहिए. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि किसी को तभी मुआवजा दिया जाएगा जब उसका मकान 2 या 2 दिन से ज्यादा तक पानी में डूबा रहा हो. प्रेस वार्ता में शेरगिल ने मांग की कि सरकार बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और उसी हिसाब से बाढ़ प्रभावित राज्यों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. सरकार अपनी तैयारियों को लेकर श्वेत पत्र भी जारी करे उसमें बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास और योजनाओं का ब्योरा दे.

More videos

See All