भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो से संभावित गठबंधन से किया इनकार, कही ये बड़ी बात

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो से संभावित गठबंधन के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो की विचारधारा कांग्रेस से अलग है। हुड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन समान विचारधारा वाली पार्टियों से ही होगा। दरअसल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में 18 अगस्त को होने वाली महा परिवर्तन रैली में भाग लेने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने के लिए रविवार को फरीदाबाद आये थे। इससे पहले जून में हुड्डा ने प्रदेश में गठबंधन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कार्यकर्ता पूरी मजबूती से काम करेंगे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि मेरे बच्चे चौटाला साहब के बच्चों जैसे हैं और चौटाला साहब के बच्चे मेरे बच्चों जैसे हैं। रिश्तों को राजनीति की तराजू में नहीं तोला जाता। चौटाला से मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं मगर पारिवारिक मतभेद नहीं हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ की थी। चौटाला का दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हार पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। चौटाला ने आश्चर्य जाहिर किया था कि नरम स्वभाव के दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी रोहतक में हार का सामना करना पड़ गया और ऐसा व्यक्ति जीत गया, जिसका रोहतक से कोई ताल्लुक नहीं है।

More videos

See All