प्रभात खबर की 35वीं वर्षगांठ, उपराष्ट्रपति ने दो दिवसीय समारोह का किया उद्घाटन, कहा - प्रिंट मीडिया ज्यादा विश्वसनीय

भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने प्रभात खबर की 35वीं वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया. राजधानी के होटल रेडिशन ब्लू में हुए कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने अपने मन की बात साझा की. पत्रकारिता व मीडिया पर अपना दृष्टिकोण रखा. मातृभाषा व देश की शिक्षा पद्धति के साथ ही कश्मीर व धारा 370 पर भी अपने विचार रखे.
हिंदी पत्रकारिता में प्रभात खबर के योगदान की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने  डिजिटल मीडिया के दौर में प्रिंट को ज्यादा विश्वसनीय और ग्राह्य बताया. उन्होंने चेतना जगाने और जन सरोकार की पत्रकारिता जारी रखने की उम्मीद बतायी. साथ ही मीडिया को सनसनी फैलाने की कोशिश से दूर रह कर ब्रेकिंग न्यूज की संस्कृति समाप्त करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य जनसेवा ही होना चाहिए. 

More videos

See All