विस चुनाव में युवाओं को प्राथमिकता देगा जदयू

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि 2020 के अक्तूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी युवाओं को प्राथमिकता देगी. इसके साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि यह फर्जी नहीं है. अनुच्छेद 370 खत्म हो चुका है और कानून बन चुका है. इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी सीट बंटवारे में एनडीए में मतभेद नहीं होगा. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी. वे शनिवार को युवा जदयू की सदस्यता की समीक्षा बैठक के पहले बोल रहे थे. इसका आयोजन पार्टी के विधायक अभय कुशवाहा के आवास पर किया गया था. आरसीपी सिंह ने कहा कि सदस्यता पर्ची पर सदस्य बनने वाले की पहचान के लिए वोटर आइडी नंबर, बूथ संख्या और मोबाइल नंबर लिखा रहता है. पार्टी के जितने भी सदस्य बने हैं उनका इस तरह का पूरा विवरण है. ऐसे में सदस्यता अभियान फर्जी नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत और बूथ स्तर पर सदस्य बनाये जा रहे हैं.  

More videos

See All