खट्‌टर ने कहा, मंगल पांडे तय समय से 11 दिन पहले गोली न चलाता तो 90 साल पहले ही हम आजाद हो जाते

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि लोग कहते हैं कि अगर मंगल पांडे तय समय से 11 दिन पहले गोली ना चलाता, तय तारीख 10 मई 1857 का इंतजार कर लेता ताे अंग्रेजों को 1857 में ही भाग जाना पड़ता। 90 साल पहले ही हमें आजादी मिल जाती। खट्‌टर शहीदों को नमन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं ने मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ 10 मई 1857 को एक साथ क्रांति का मन बनाया था। निश्चय किया कि अंग्रेजों के खिलाफ एक साथ झंडा बुलंद कर देंगे। लेकिन युवा सैनिक मंगल पांडे जोश रोक नहीं सका और 10 मई से 11 दिन पहले 29 अप्रैल को ही उसने गोलियाें से कुछ अंग्रेजों को भून दिया। इससे अंग्रेज चौकन्ने हो गए...। उस क्रांति में हम सफल नहीं हुए। युवा साथी जोश में होश मत खोना। साथ ही सीएम ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की कल्पना को पीएम मोदी व अमित शाह ने पूरा कर दिखाया है।

More videos

See All