शिवपाल की पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) खुद को विधानसभा उपचुनाव से दूर रखेगी. पार्टी का कहना है कि वह विधानसभा उपचुनाव लड़ने के बजाए खुद को संगठन के तौर पर मजबूत करेगी. अलबत्ता पार्टी युवाओं के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए छात्रसंघ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि पार्टी ने सोचसमझ कर उपचुनाव न लड़ने का फैसला किया है. पार्टी का लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव है. पार्टी कार्यकर्ता उस चुनाव के लिए तैयारियां अभी से करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 13 सीटें रिक्त हैं. इन पर अगले महीने विधानसभा उपचुनाव होने की संभावना है. हिंदुस्तान ने इस खबर प्रमुखता दी है.

 

More videos

See All