CM खट्टर के कश्मीरी महिलाओं वाले बयान पर भड़के राहुल, कहा- 'संपत्ति नहीं हैं महिलाएं'

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के कश्मीरी महिलाओं (Kashmiri Women) के संदर्भ में दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बयान को लेकर मनोहर खट्टर पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने दावा किया कि यह इस बात का प्रमाण है कि आरएसएस (RSS) का प्रशिक्षण एक व्यक्ति की सोच को कैसा बना देता है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "कश्मीरी महिलाओं के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की टिप्पणी निंदनीय है. यह दिखाता है कि आरएसएस का वर्षों का प्रशिक्षण व्यक्ति को कमजोर, असुरक्षित और दयनीय सोच का बना देता है." उन्होंने कहा, ‘महिला कोई संपत्ति नहीं हैं कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा.' दरअसल, खट्टर ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अब हरियाणा के लोग कश्मीर से दुल्हन ला सकेंगे. उनका इशारा संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने की ओर था.

More videos

See All