करतारपुर कॉरिडोर पर पाक के नखरे, बैठक के लिए भारत ने पूछा समय, नहीं दिया जवाब

 करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर भारत और पाक के बीच बैठक की मांग पर अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है. दरअसल, सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से अगस्त के पहले सप्ताह में पाकिस्तान के साथ करतारपुर कॉरिडोर पर चर्चा करने के लिए बैठक की मांग की थी. बताया जा रहा है कि इसे लेकर रिमांइडर भी जारी किया गया था. बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से कोई स्पष्ट जवाब अभी तक सामने नहीं आया है. 
सूत्रों का कहना है कि यह बैठक तीन मुद्दों को लेकर होनी थी. इसमें पहला मुद्दा था, रावी नदी पर पुल के निर्माण का. भारत सरकार का कहना है कि जब तक रावी नदी पर पुल का निर्माण नहीं होता है, तबतक पाकिस्तान एक सर्विस रोड का निर्माण करे. वहीं, आपात स्थिति में श्रद्धालुओं की सहायता के प्रावधान के साथ ही श्रद्धालुओं के बारे में पूरी जानकारी साझा करने की प्रणाली पर चर्चा मुख्य मुद्दों में थी. सूत्रों का कहना है कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती तक करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने के लिए हम पाकिस्तान की ओर से फुर्ती से जवाब की अपेक्षा कर रहे हैं. बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 3 बैठकें हो चुकी हैं. ये बैठकें मार्च, अप्रैल और मई में हुई थीं. 

More videos

See All