न खाऊंगा, न खाने दूंगा, जो पहले खा चुके हैं, उनसे भी निकलवाऊंगा: सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय भागीरथ जयंती समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि न तो खाना है और न खाने देना है। इस पर अमल करते हुए मैं भी न तो खुद खाऊंगा और न किसी को खाने दूंगा और जो पहले खाकर चले गए हैं, उनसे भी निकलवाऊंगा।अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए महिलाओं से पूछा कि सभी महिलाओं को गैस सिलिंडर मिल गया तो तकरीबन 30-35 महिलाओं ने हाथ उठाकर कहा कि उन्हें नहीं मिला। 
इसके बाद सीएम ने जिले के एडीसी महावीर प्रसाद को स्टेज पर बुलाया और कहा कि जिन लोगों को उज्ज्वला के तहत गैस सिलिंडर और चूल्हे नहीं मिले हैं, उनकी लिस्ट बनाकर वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में जिसको सिलिंडर न मिले हों, वो अफसरों के घरों से उठा लें। अगर अफसरों के घर के सिलेंडरों से काम पूरा न हो, तो फिर जिले में बीजेपी के जितने भी नेता हैं, उनके घर के सिलिंडरों को अपने पास ले जाएं। फिर भी कमी रह जाए तो सीएम हाउस में एक फोन कर दें, मैं अपनी रसोई का सिलिंडर भी भिजवा दूंगा।

More videos

See All