200 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए : राव नरबीर सिंह

हरियाणा के लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम में दिव्यांगजनो के लिए आयोजित मोटर ट्राईसाइकिल तथा कृत्रिम अंग वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह कार्यक्रम होंडा मोटरसाईकिल एवं स्कूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा एलिम्को कंपनी के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। राव नरबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अन्य कंपनियों को भी इस दिशा में काम करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि समाज में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आएं तो दिव्यांगो के हितो में कई सकारात्मक बदलाव किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आदमी उस दिन दिव्यांग नहीं होता जिस दिन उसका शरीर उसका साथ छोड़ दे ,बल्कि उस दिन होता है जब वह स्वयं मानसिक रूप से कमजोर व दुर्बल समझने लगे। इसलिए कभी भी स्वयं को मानसिक रूप से कमजोर व दुर्बल ना समझे और जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें। 

More videos

See All