सबको रैली का अधिकार और ‘बड़ी घोषणा’ होनी भी चाहिए

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की 18 अगस्त की रैली पर कहा कि सबको रैली का अधिकार है और पार्टी की मजबूती के लिए रैली होनी चाहिए। वहीं हुड्डा की ओर से रैली में ‘बड़ी घोषणा’ पर तंवर ने कहा कि रैली में बड़ी घोषणा होनी भी चाहिए। तंवर यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हुड्डा की रैली में शामिल होने के सवाल पर तंवर ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है, सिर्फ मीडिया के माध्यम से रैली की जानकारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान पर रैली के जरिए उन्हें हटाने के लिए दबाव बनाना गलतफहमी है। तंवर ने कहा कि कौन कहता है कि पूर्व सीएम हुड्डा को कांग्रेस में कमान हासिल नहीं है, वे तो समन्वय समिति के चेयरमैन हैं और मैं तो केवल उसका सदस्य। तंवर ने कहा कि कांग्रेस में आज का समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, अपितु भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का है। उनके अनुसार कांग्रेस जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के विरोध में नहीं है। उन्होंने कहा कि रोडवेज में किलोमीटर स्कीम व छात्रवृत्ति घोटाले ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है। तंवर ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ सड़क पर लड़ाई लड़ी है और संगठन को मजबूत किया है। सभी लोगों को पार्टी मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए।

More videos

See All