कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष पर आज फैसला, वर्किंग कमेटी की मीटिंग में ऐलान मुमकिन

लोकसभा में करारी हार पर राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अब तक अपने नए नेता का चुनाव नहीं कर सकी है, अब उम्मीद है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) आज यानि शनिवार को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नए नेता का ऐलान कर सकती है. राहुल गांधी चाहते हैं कि लगातार और वृहद चर्चा के बाद ही पार्टी के नेता नए अध्यक्ष का फैसला करें. हो सकता है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी शनिवार को नए अंतरिम अध्यक्ष का ऐलान कर दे.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए शनिवार को बैठक करने जा रही है. राहुल गांधी नए अध्यक्ष के लिए वृहद स्तर पर चर्चा की बात कर रहे हैं. पार्टी के अन्य नेता इस पर लगातार चिंता जाहिर कर रहे हैं कि नेतृत्वविहीन पार्टी होने से पार्टी को नुकसान हो रहा है और राहुल को अपना काम जारी रखना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है कि पार्टी को आगे बढ़ना होगा.

370 पर पाक को भारत का जवाब- दुनिया के सामने मुद्दा उठाना बंद करे, ये हमारा आंतरिक मामला
राहुल गांधी पहले ही नेताओं से कह चुके हैं कि उन्होंने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से अनुरोध किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव करने से पहले 3-4 दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के मत और विचार ले लिए जाएं. राहुल गांधी को इस्तीफा दिए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. दूसरी ओर पार्टी के कई नेता इस पर नाराज हैं कि अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के ढीले रवैये से पार्टी को खासा नुकसान हुआ है.
पार्टी के नेता इस बात पर भी चिंता जाहिर कर चुके हैं कि नेतृत्व संकट से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है और कई लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी मानते हैं कि पार्टी में हर कोई दबाव में है लेकिन जो कुछ हुआ वो मेरे मत से अच्छा है क्योंकि हम लंबे समय से कंफोर्ट जोन में थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी शनिवार को अंतरिम अध्यक्ष पर फैसला कर सकती है, जो सभी राज्यों के पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से अगले अध्यक्ष पर फैसला करने के लिए रायशुमारी करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का ऐलान 15 अगस्त से पहले हो सकता है. और यह फैसला एक सांकेतिक मैसेज के रूप में होगा क्योंकि पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष ही झंडारोहण करता है.
 

More videos

See All