अगर मदद के लिए 8 बोट निकली हैं तो 4 पर्यटन के लिए प्रयोग कर रहे हैं मंत्री: नवाब मलिक

महाराष्ट्र में कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ की वजह से हजारों लोग घर से बेघर हो गए है. ऐसे में सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी मदद को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सरकार की नाकामी गिनाते हुए कहा कि 8 बोट अगर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निकली हैं तो उसमें 4 बोट तो मंत्री अपने पर्यटन के लिए प्रयोग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह जो वीडियो सामने आया है उससे इस बात पर मुहर लग गई है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की मदद नहीं कर रही है बल्कि लोगों की सेवा में अधिकारियों को लगा कर रखा है. सरकार गंभीर होती तो सर्वदलीय बैठक बुला कर चर्चा करती. उन्होंने कहा कि एनसीपी के सभी विधायक और सांसद अपने एक महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों को मदद के लिए देंगें.

More videos

See All