नौकरी और राजनीति से बेदखल होंगे फर्जी मार्कशीट वाले आदिवासी: CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ राज्य की कांग्रेस सरकार उनके विरुद्ध सख्त एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई हैं. अब सरकारी नौकरी से लेकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से राजनीति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राज्य की भूपेश सरकार उन फर्जी जाति प्रमाण पत्र के लोगों पर एक्शन करने का ऐलान कर दी है. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस का ऐलान कर दिया है.

बता दे कि प्रदेश में तकरीबन 10 हजार लोग ऐसे हैं, जो फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए आदिवासी कोटा की सीटों पर नौकरी कर रहे हैं. धीरे-धीरे ऐसे नौकरी करने वालों के खिलाफ सरकार ने एक्शन लेना भी शुरू कर दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में पूर्व सीएम अजीत जोगी पर निशाना साधते हुए उन पर भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए राजनीति करने वाले नेताओं में सुमार होना बात दिया. सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ताकि वे न नौकरी कर सकें और न ही राजनीति में आ सकें. बता दें कि पूर्व सीएम अजीत जोगी की जाति का मामला कोर्ट में है.

More videos

See All