RS से इस्तीफा दे BJP में आए कांग्रेस के कलीता

राज्यसभा में कांग्रेस के पूर्व चीफ विप भुवनेश्वर कलीता ने शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले को लेकर कांग्रेस के रुख से नाराज होकर राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका इस्तीफा उसी दिन स्वीकार हो गया था जब गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च सदन में आर्टिकल 370 के प्रावधानों को खत्म करने व जम्मू-कश्मीर के 2 केंद्रशासित राज्यों में विभाजन का प्रस्ताव पेश किया था। 
भुवनेश्वर कलीता का राज्यसभा में कार्यकाल 9 अप्रैल 2020 को खत्म होने वाला था। हाल के दिनों में कांग्रेस से वह दूसरे राज्यसभा सांसद थे, जिन्होंने उच्च सदन की सदस्यता के साथ-साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले गांधी परिवार के गरीबी और अमेठी के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह ने भी कांग्रेस से नाता तोड़कर राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने भी बीजेपी का दामन थामा था। 

More videos

See All